ना मुहम्मद कि, ना गोविन्द की,
जय बोलो रे बोलो हिन्द की!
ना राग में ना द्वेष में,
यकीं है हमें हमारे परिवेश में,
गेरुआ हो या हरित,
नहीं ये रंग मतभेद के,
तेरी मीनारें, हैं मेरी दीपशिला,
इन बातों से अबतक हमें क्या है मिला!
ना मुहम्मद कि, ना गोविन्द की,
जय बोलो रे बोलो हिन्द की!
अरे राम में है छिपा 'मरा',
अल्लाह में है देखो 'हल्ला(अ)',
क्यों पड़ें इन शब्दों के फेर में,
जिसने हमें कुछ भी तो न दिया,
दिया है तो बस मौतें बेटे-भाइयों की,
चीखें माँओं की, मांगें उजड़ी बहनों की!
ना मुहम्मद कि, ना गोविन्द की,
जय बोलो रे बोलो हिन्द की!
जय बोलो रे बोलो हिन्द की!
ना राग में ना द्वेष में,
यकीं है हमें हमारे परिवेश में,
गेरुआ हो या हरित,
नहीं ये रंग मतभेद के,
तेरी मीनारें, हैं मेरी दीपशिला,
इन बातों से अबतक हमें क्या है मिला!
ना मुहम्मद कि, ना गोविन्द की,
जय बोलो रे बोलो हिन्द की!
अरे राम में है छिपा 'मरा',
अल्लाह में है देखो 'हल्ला(अ)',
क्यों पड़ें इन शब्दों के फेर में,
जिसने हमें कुछ भी तो न दिया,
दिया है तो बस मौतें बेटे-भाइयों की,
चीखें माँओं की, मांगें उजड़ी बहनों की!
ना मुहम्मद कि, ना गोविन्द की,
जय बोलो रे बोलो हिन्द की!
जय बोलो रे बोलो हिन्द की!
ReplyDeleteआप की रचना चोरी हो गयी है ..... इस लिंक पर जाकर देख ले ..
http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_5768.html
बनती चोर जी, हम लिखते ही इसलिए हैं कि कोई चुरा ले....
ReplyDeleteचुरा कर उसमें से कुछ अपना ले...
पर अब चुरा तो लिए, लेकिन कहाँ से चुराए हैं यह अपने ब्लॉग पर आने वाले महानुभावों को भी पता चलने का इंतजाम करते तो ज्यादा ख़ुशी मिलती...
जो ब्लॉग के लेख आप चुराते हैं उनका लिंक भी साथ दिखाया करें...